नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, बरमकेला क्षेत्र में रिश्तेदार के घर रखा था लड़की को

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कृष्णा भारद्वाज है, जो कोटमी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरमकेला इलाके से बरामद किया. आरोपी युवक उसे अपने रिश्तदार के घर में एक माह से रखा था.
डभरा थाने के टीआई डेरहाराम टण्डन ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजन ने 7 अक्टूबर को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, कोटमी गांव का युवक कृष्णा भारद्वाज बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था.
पुलिस अपहरण का जुर्म दर्ज कर लड़की का पता लगा रही थी. इस बीच पता चला कि बरमकेला इलाके में आरोपी लड़का, अपने रिश्तेदार के घर में लड़की को रखा है. इसके बाद 18 नवम्बर को नाबालिग लड़की बरामद किया.
मामले में लड़की के बयान के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पाक्सो एक्ट जोड़ी और आरोपी कृष्णा भारद्वाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन के डिब्बे लूट का मामला, पुलिस की टीम ओड़िसा और मप्र गई...

error: Content is protected !!