KhabarCGNews Update : पराली की आग से फसल जलने का मामला, 24 घण्टे के भीतर मिला प्रभावित किसान को प्रशासन से मुआवजा, कांग्रेस नेता और टीआई ने भी की किसान की मदद

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के कुदरी गांव में पराली की आग से फसल में आग लगने के मामले में प्रशासन ने किसान को 18 सौ रुपये मुआवजा दिया है, जबकि किसान लम्बोदर सोनझरी ने 22 हजार की फसल नुकसान होने की बात कही है.

हालांकि, प्रशासन ने 24 घण्टे के भीतर मुआवजा की राशि दी है. दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि इंजी. रवि पांडेय ने 8 हजार 2 सौ और जांजगीर टीआई लखेश केंवट ने भी प्रभावित किसान को 2 हजार रुपये की मदद की है.
‘खबर सीजी न्यूज’ द्वारा किसान के दर्द को प्रमुखता से खबर के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया गया था, जिसके बाद जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने पटवारी को मौके पर भेजा और प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए.
इस तरह आज किसान को 18 सौ रुपये मुआवजा भी दे दिया गया. हालांकि, किसान लम्बोदर सोनझरी ने पराली की आगजनी से 22 हजार के नुकसान होने की बात कही है. किसान इस बात को लेकर खुश है कि उसे अलग-अलग तरह से 12 हजार रुपये की त्वरित मदद मिल गई है.



error: Content is protected !!