BIG BREAKING : सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई बाइक, बाइक सवार 2 युवकों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के अफरीद गांव के पास निर्माणाधीन NH-49 पर सड़क किनारे खड़े हाइवा में पीछे से बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दोनों युवकों की पहचान नहीं हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि बिगड़े हालत में हाइवा गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें पीछे से बाइक जा घुसी और बड़ा हादसा हो गया. बाइक सवार बाराद्वार की ओर जा रहे थे. दोनों को बीडीएम अस्पताल चाम्पा भेजा गया था. दोनों की पहचान नहीं हुई है, पुलिस पता लगा रही है.
इधर, चाम्पा थाने के टीआई राजेश चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में 2 युवक मृत हुए हैं, जिसकी डेडबॉडी बीडीएम अस्पताल चाम्पा में है. सूचना के बाद मामले में मर्ग कायम किया गया है.



error: Content is protected !!