जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करते हुए उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास करने वाले आरोपी चचेरा जीजा रामकृष्ण सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टण्डन ने बताया कि कुटरा गांव में रात्रि अपने घर में पीड़िता सोई थी. इस दौरान भैसदा गांव निवासी चचेरा जीजा रामकृष्ण सूर्यवंशी, घर के भीतर घुसा और युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश की. आपत्ति की तो धमकी देते हुए मारपीट भी की. युवती के चिल्लाने पर परिजन पहुंचे. इसके बाद परिजन को धक्का मारकर मौके से आरोपी भाग गया.
मामले की रिपोर्ट पर आरोपी चचेरा जीजा रामकृष्ण सूर्यवंशी ( 41 वर्ष ) के खिलाफ पामगढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 456, 354, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.