पंचायत सचिव के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत हुई एफआईआर, पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच के दौरान पंच से जातिगत गाली-गलौज का आरोप, सचिव की पिटाई के मामले में 7 ग्रामीणों के खिलाफ भी नामजद हुई है एफआईआर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव के पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही के खिलाफ पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है. किरारी गांव के पंच धनेश गोंड़ की रिपोर्ट पर पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इससे पहले, पंचायत सचिव की पिटाई के मामले में 7 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. फिलहाल, दोनों एफआईआर के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दरअसल, 7 दिसम्बर को किरारी गांव में पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच करने उच्च अधिकारी पहुंचे थे. यहां पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही ने गाली-गलौज की, जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी थी.
पंचायत सचिव की रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने 7 ग्रामीणों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था. ग्रामीणों ने भी पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत की थी.
मामले में पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण अकलतरा थाने पहुंचे और करीब 6 घण्टे बाद पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही के खिलाफ एससीएसटी के तहत जुर्म दर्ज किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!