जिला मुख्यालय जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में लगेगा 100 फीट का तिरंगा झंडा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन में 100 फीट का तिरंगा झंडा जल्द लगेगा, जिसका खंभा आज लग गया है. कुछ महीने पहले जांजगीर-चाम्पा के सांसद गुहाराम अजगल्ले एवं विधायक नारायण चंदेल ने रेलवे डीआरम से मुलाकात कर इस विषय पर भी चर्चा कर अवगत कराया था कि रेल्वे स्टेशन में जल्द से जल्द तिरंगा झंडा लगे.
इस पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मदी, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, सांसद गुहाराम अजगल्ले, विधायक नारायण चंदेल का स्थानीय लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है.



error: Content is protected !!