जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले 3 साल से फरार आरोपी नागेश्वर सारथी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है. आरोपी पर 3 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था.
डभरा थाने के टीआई डेरहाराम टण्डन ने बताया कि 29 मार्च 2017 को नाबालिग लड़की को युवक नागेश्वर सारथी भगाकर ले गया था और शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. पुलिस ने 9 सितम्बर को नाबालिग को लड़की को दस्तयाब किया, जिसके बाद उसके बयान के आधार पर 376, पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया था और फरार आरोपी नागेश्वर सारथी की तलाश की जा रही थी.
इस बीच आरोपी पर 3 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था. आज डभरा पुलिस ने आरोपी नागेश्वर सारथी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.