पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, खेत के खार में लगाई फांसी, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के कीरित गांव के पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का कारण अज्ञात है. मृतक युवक नेगुरडीह गांव का रहने वाला था. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि कीरित गांव के जोगियानार खार के पेड़ पर युवक की लाश पेड़ पर फांसी पर लटकी होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. यहां मृतक युवक की पहचान रामप्रकाश कश्यप ( 18 वर्ष ) के रूप में हुई, जो नेगुरडीह गांव का रहने वाला था.
युवक ने क्यों खुदकुशी की, इसके कारण का अभी पता नहीं चला है. पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!