सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूती देने और छग की कांग्रेस सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने की होगी पूरी कोशिश : संगीता सोनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद कहा, वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष बनने के बाद श्रीमती संगीता सोनी ने कहा है कि सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूती देने और छग की कांग्रेस सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश होगी. बड़ा दायित्व मिलने पर उन्होंने वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है.
श्रीमती संगीता सोनी का कहना है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किसानों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई बड़ी योजना बनाई है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिला है. गरीबों के आर्थिक विकास के लिए सरकार सतत कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूती देने हरसम्भव प्रयास किया जाएगा और कार्यकर्ताओं के सहयोग, वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में काम किया जाएगा. साथ ही, सभी मिलकर छग की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा, ताकि कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ दूरस्थ गांवों के भी गरीबों को मिल सके. क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने हर स्तर पर सक्रियता से काम किया जाएगा.



कांग्रेस को पहली बार जीत दिलाई वार्ड में और पार्षद बनी
कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष बनी संगीता सोनी, बलौदा नगर पंचायत के वार्ड 7 में पार्षद भी हैं. चर्चा में उन्होंने बताया कि इस वार्ड में 50 साल तक कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी, जहां वे अभी कांग्रेस की पार्षद हैं. जनता ने यहां भरोसा जताया, उस पर खरा उतरने की कोशिश की जा रही है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अभी जो दायित्व मिला है, इस दिशा में भी पार्टी हित में काम कर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा.

error: Content is protected !!