धान संग्रहण केन्द्र में धान के स्टेक के ऊपर हमाली का काम कर रहे युवक का पैर फिसला, गिरने से मौके पर ही हुई मौत, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के धान संग्रहण केन्द्र में धान के स्टेक के ऊपर हमाली का काम कर रहे युवक का पैर फिसल गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. युवक का नाम भुपेन्द्र राठौर कन्हाईबंद का रहने वाला था, जो ठेकेदार के अंदर रहकर हमाली का काम करता था.
दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखराभाठा धान खरीदी केन्द्र मे धान का स्टेक लगाने के लिए युवक ऊपर चढ़ा हुआ था. यहां पैर फिसलने की वजह से हमाली का काम कर रहा युवक नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई. आसपास काम करने वाले अन्य हमाल साथियों ने युवक को हास्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के शव को पंचनामा बनाकर जिला चिकित्सालय पीएम के लिए भेजा गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



error: Content is protected !!