जांजगीर-चाम्पा. प्रार्थीया थाना बाराद्वार आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर की राईस मिल बाराद्वार में मजदूरी काम करती है. ग्राम लहंगा निवासी गनपत उर्फ पिंटू यादव, नगर की एक राइस मिल में ट्रक चलाता है, जिससे उसकी अगस्त 2020 में जान-पहचान हुई थी. गनपत उर्फ पिंटू यादव प्रार्थिया को शादी करूंगा कहकर आश्वासन देकर 20.11.2020 दिन शुक्रवार के रात्रि 8 बजे, उसे अपनी मोटर सायकल में बैठाकर बाराद्वार बड़े नहर बाराद्वार बस्ती जाने वाले रास्ते पर रीवा पेड़ के पास ले गया और उसे शादी करूंगा, कहकर बड़ी-बड़ी बातें बोलकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला.
प्रार्थिया के मना करने पर उसके मुंह को अपने हाथ से दबा दिया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया. 01 जनवरी 2021 को समय रात करीबन 11.30 बजे भी ग्राम जेठा में उसके रिश्तेदार के घर जबरन बलात्कार किया है. गनपत यादव के द्वारा 20.11.2020 से 01.01.2021 के मध्य कई बार जबरन प्रार्थिया के साथ बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया.
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर ( भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर को अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर, आज 28.01.2021 को आरोपी गनपत यादव उर्फ पिंटू पिता भुवनेश्वर उम्र 25 वर्ष निवासी लहंगा थाना बाराद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.