जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह जनपद की अध्यक्ष आशा साहू ने अपने पति बालेश्वर साहू के खिलाफ सारागांव थाने में परसापाली गांव के राजकुमार शर्मा द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत एसपी से की है. शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री, डीजीपी और आईजी बिलासपुर को भी भेजी गई है और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.
इसी तरह एक अन्य महिला शारदा राठौर ने भी अपने पति गौतम राठौर के खिलाफ राजकुमार शर्मा द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत की है और जांच की मांग की है. इनका भी कहना है कि घटना का जो समय बताया गया है, उस दौरान उनके पति चाम्पा में थे.
बम्हनीडीह जनपद की अध्यक्ष आशा साहू ने अपनी शिकायत में बताया है कि रिपोर्टकर्ता राजकुमार शर्मा ने परसापाली गांव में 22 जनवरी को सुबह 7 बजे, मारपीट की घटना होने की एफआईआर, सारागांव थाने में बालेश्वर साहू के खिलाफ दर्ज कराई है, जबकि उक्त समय पर उनके पति बालेश्वर साहू, चाम्पा में मौजूद थे. उन्होंने कहा है कि सारागांव थाने में दर्ज कराई गई झूठी रिपोर्ट से मेरी और मेरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. एक अन्य महिला शारदा राठौर ने भी मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इधर, इस मामले को लेकर चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने कहा है कि शिकायत मिली है, घटना के वक्त मौजूद नहीं थे. मामले में पुलिस की जांच चल रही है. घटनास्थल में जो मौजूद नहीं रहे होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.