जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 5 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कुल 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम बनारी की श्रीमती शांति बाई, बट्टूराम, श्रीमती उषा बाई, श्रीमती शांति बाई और फिरत राम की लेह लद्दाख में 05 व 6 अगस्त 2010 को बादल फटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस के लिए सहायता राशि जारी की गई है। प्रत्येक प्रकरण में एक-एक लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।