Bigg Boss 14 Finale Update : फिनाले की रेस की रेस में हैं रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निकी तंबोली और राखी सावंत

Bigg Boss 14 Finale Update : सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है।आज सलमान खान शो के इस सीजन के विनर की घोषणा करने वाले हैं। ‘बिग बॉस’ हाउस में फिनाले की रेस में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निकी तंबोली और राखी सावंत 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इन पांचों फाइनालिस्‍ट में से विनर कौन होगा, सबकी नजरें इसपर टिकीं हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में आज क्या होने वाला है और इस सीजन का विनर कौन बनेगा ?
यहां पढ़ें, Bigg Boss 14 Finale Live Updates:
बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले की शाम सितारों से सजने वाली है। लेकिन आपको बता दें कि बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे होगा। क्योंकि फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन अभी बंद हैं। वहीं अभी शो में कंटेस्टेंट्स की जर्नी दिखाया जाएगा।
आज शो में नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और इशारों पर सलमान खान को भी नचाती नजर आएंगी। प्रोमो में सलमान खान नोरा फतेही संग डांस करते देखे जा सकते हैं। नोरा सोलो डांस भी करने वाली हैं।
बिग बॉस के इस फिनाले एपिसोड को खास बनाने के लिए सलमान खान के साथ साथ माधुरी दीक्षित भी शिरकत करने वाली हैं। वहीं सधर्मेंद्र, रितेश देशमुख और नोरा फतेही  भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। शो में जहां  धर्मेंद्र अपने तजुर्बे को लोगों के साथ साझा करेंगे। रितेश देशमुख और नोरा फतेही का डांस परफॉर्मेंस दे कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे
बिग बॉस के घर में राखी सावंत के पति बनकर आएंगे रितेश देशमुख



error: Content is protected !!