फिल्म ‘Roohi’ का नया सॉन्ग ‘पनघट’ रिलीज, देखें Video

2021 की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ (Roohi) के ट्रेलर ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. गाने के वीडियो में जाह्नवी कपूर दुल्हन की ड्रेस में दिख रही हैं तो वहीं राजकुमार और वरुण दूल्हे के पोशाक में दिखाई दे रहे हैं

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म ‘रूही’ (Roohi) का पहला गाना ‘पनघट’ रिलीज हो गया है. गाने को जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा पर फिल्माया गया है. फिल्म का ये पार्टी सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद है. गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है. 2021 की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. गाने के वीडियो में जाह्नवी कपूर दुल्हन की ड्रेस में दिख रही हैं तो वहीं राजकुमार और वरुण दूल्हे के पोशाक में दिखाई दे रहे हैं. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.
बता दें कि राजकुमार राव (Rajkumar Rao), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की मच अवेटेड फिल्म ‘रूही’ (Roohi) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लोगों को डराने वाली हैं वहीं राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखकर कभी दर्शक ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे तो कभी डरने पर.



error: Content is protected !!