जांजगीर-चांपा. जिले के प्रभारी और राज्य के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा सचिव धनंजय देवांगन ने आज शासकीय ज़िला चिकित्सालय जांजगीर में कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर बंजारे, सहित चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक, कर्मचारी इस दौरान उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, तेजी से फैलते संक्रमण के इस दौर में कोविड वैक्सीन जितनी जल्दी लगे , सभी को लगवा लेना चाहिए। उन्होंने 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों और किसी बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चिकित्सकों से संपर्क कर यथाशीघ्र कोविड का टीका लगवाने की अपील की।
उन्होंने कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी, खांसी बुखार,आदि आने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने की अपील की।
प्रभारी सचिव ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, दो गज की दूरी और हाथों की नियमित स्वच्छता सहित अन्य प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।