टीकाकरण केंद्र में ड्यूटी से अनुपस्थित पंचायत सचिव का वेतन रोकने का आदेश

जांजगीर-चांपा. कोविड-19 टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता बरतते हुए ड्यूटी से नदारद पंचायत सचिव का मार्च माह का वेतन रोक दिया गया है वहीं आज एक अप्रैल का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड से सुरक्षा के लिए जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्य में महिला बाल विकास, नगरी निकाय, पंचायत, स्वास्थ्य, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
डभरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएस नायक के जारी आदेश के अनुसार करारोपण अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत परसदा के टीकाकरण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव सुकलाल निषाद अनुपस्थित पाए गए। जिसके कारण जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मार्च माह का वेतन रोकने एवं 1 अप्रैल का 1 दिवस का वेतन कटौती करने का आदेश जारी किया है।



error: Content is protected !!