अकलतरा विधायक ने की लोगों से अपील, ‘वैक्सीन जरूर लगवाएं, कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस अचूक उपाय

जांजगीर-चाम्पा. जिले के अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. कोरोना की समस्या से निपटने, मास्क और सोशल डिस्टेंस अचूक उपाय है.
वैक्सीनेशन को लेकर अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने कहा है कि उन्होंने खुद भी पहला डोज लगवा लिया है और जल्द ही दूसरा डोज लगेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना से निपटने पूरी कोशिश की जा रही है. इसमें वैक्सीनेशन जरूरी है. विधायक ने कहा है कि वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है. जिन लोगों की उम्र 45 साल हो गई है, ऐसे सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं.



error: Content is protected !!