जांजगीर-चाम्पा. सक्ती जनपद क्षेत्र के जुड़गा गांव के पूर्व सरपंच, पूर्व सचिव, पूर्व रोजगार सहायक पर शौचालय और प्रधानमंत्री आवास की राशि गबन करने का आरोप लगा है. हितग्राहियों ने कलेक्टर से शिकायत की है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से की गई शिकायत में बताया है कि हितग्राहियों को पता नहीं है और बिना शौचालय निर्माण के फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया है. साथ ही, अनेक हितग्राहियों को खुद से शौचालय निर्माण करने कहा गया और अब तक ऐसे हितग्राहियों को भी शौचालय निर्माण के बाद भी राशि नहीं मिली है.
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी राशि गबन करने की लिखित शिकायत की गई है. कलेक्टर को की गई शिकायत में यह भी बताया गया है कि जनपद सीईओ और एसडीएम सक्ती को ज्ञापन सौंपा गया था. इसके बाद जांच कराई गई थी, लेकिन अब तक ना तो कार्रवाई हुई और ना ही हितग्राहियों की राशि मिली है.