जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा द्वारा छतीसगढ में अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे सामुहिक हत्या व अत्याचार के साथ ही जगह-जगह जैतखाम व गुरुद्वारा को तोड़े जाने, नौकरी में आरक्षण रोस्टर का सही उपयोग नहीं करने व पदोन्नति में आरक्षण न देने, गिरौदपुरी धाम के विकास को अवरुद्ध किये जाने आदि के विरोध में सभी विकास खण्ड मुख्यालय में तहसीलदार/एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले में भी सभी ब्लाक मुख्यालय में भाजपा अजा मोर्चा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार लहरे ने सभी ब्लाक के लिये प्रभारी नियुक्त कर सभी मोर्चा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये उपस्थित होने के लिये अपील किया है।
जान्जगीर के लिये जगदीश बंजारे, अकलतरा के लिये कुलदीप गौतम, जैजैपुर श्रीमती सावित्री जाटवर, बम्हनीडीह डा. ललित कुर्रे, डभरा-मयंक परमहंस, सक्ती श्रीमती कमलेश जांगड़े बलौदा प्रदीप सोनी, मालखरौदा तेजराम रत्नाकर व पामगढ़ के लिये जिलाध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा संतोष कुमार लहरे स्वम्ं प्रभारी होंगे।