ओलंपिक्स में भारत का अब तक का सबसे बड़ा 228 सदस्यीय दल जाएगा टोक्यो

आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मंगलवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक्स में भारत 119 ऐथलीट्स समेत 228 सदस्यीय दल भेजेगा। यह ओलंपिक्स में अब तक का भारत का सबसे बड़ा दल होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओलंपिक जाने वाले ऐथलीट्स से बातचीत के दौरान बत्रा ने कहा कि 119 ऐथलीट्स में से 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी हैं।
90 सदस्य 17 जुलाई को टोक्यो के लिए रवाना होंगे
23 जुलाई से शुरू होंगे ओलंपिक्स



error: Content is protected !!