कवर्धा. एक दर्दनाक सड़क हादसे में नायब तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे की बतायी जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ, जब नायब तहसीलदार की बोलेरो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नायब तहसीलदार सतीश की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
जानकारी के मुताबिक, बोड़ला तहसील में पदस्थ सतीश कुमार नाम के नायब तहसीलदार अपने तीन अन्य साथियों के साथ धवाईपानी गये हुए थे, सुबह करीब साढ़े सात बजे वो सभी अपने बोलेरो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में पगवाही गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
इस हादसे में नायब तहसीलदार और उनके दो अन्य साथियों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये।