छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की नए सिरे से होगी ऑडिट, आक्सीजन की कमी से मौत हुई या नहीं ?, जानकारी जुटाएगी सरकार

रायपुर. कोरोना काल में आक्सीजन से हुई मौत को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। केंद्र सरकार की तरफ से सदन में आक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने की जानकारी देने के बाद विपक्ष हमलावर है। इधर छत्तीसगढ़ में 1 मार्च के बाद हुई मौतों को लेकर नये सिरे से आडिट कराने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं कि मौत की नये सिरे से आडिट की जाये, ताकि वास्तविकता देश के सामने आ सके।
भोपाल दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि कोरोना काल में आक्सीजन की कमी की सच्चाई पूरे देश ने देखी।
आपको बता दें कि सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया था कि देश में आक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है। केंद्र की तरफ से ये बयान राज्यों की तरफ से मुहैय्या करायी गयी जानकारी के आधार पर दी गयी थी। हालांकि केंद्र से इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। सदन में भी इसे लेकर काफी हंगामा हुआ.



error: Content is protected !!