उफनते नाले में बहे अधिवक्ता और उनके भाई, भाई को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला गया, अधिवक्ता की तलाश जारी, अब भी पुल के कई फ़ीट ऊपर बह रहा नाला

जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के पुटीडीह गांव का नाला, क्षेत्र में तेज बारिश के बाद उफान पर है. नाले के तेज बहाव में बाइक से पार कर रहे 2 भाई बह गए. जिसमें एक भाई जान बची है. पेड़ को पकड़कर फंसा रहा, जिसे ग्रामीणों ने बचाया और नाले से बाहर निकाला. दूसरी ओर दूसरा भाई सुन्दरमणि पटेल , जो पेशे से अधिवक्ता है, वह नाला के तेज बहाव में बह गया है. उनका अभी तक पता नहीं चला है.

मामले की सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नाला में बहे अधिवक्ता की तलाश की जा रही है. ये सपोस गांव के रहने वाले हैं.
मौके पर अभी भी करीब 4 से 5 फ़ीट पानी नाला में बह रहा है, जिसकी वजह से पुलिस ने नाला की दोनों ओर बेरिकेटिंग की है. मौके पर लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है और वाहनों की कतार लगी हुई है. कल लगातार बारिश के बाद रात से ही नाला उफान पर है.



error: Content is protected !!