जांजगीर-चांपा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेऊ गांव के पीडीएस राशन दुकान में अज्ञात चोरों ने लगभग डेढ़ सौ बोरा चावल की चोरी की है.
इस घटना की जानकारी पीडीएस राशन दुकान के संचालक को आज दोपहर दुकान खोलने के दौरान मिली, जिसके बाद उसने पामगढ़ थाने में सूचना दी. पामगढ़ थाना स्टाफ ने मौके पर जाकर मुआयना किया और मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी है.
मामले को लेकर एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया है कि चोरों की पतासाजी की जा रही है. मुखबिर लगाया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.