पर्ची काटने और खाद-बीज वितरण का कार्य एक नियत स्थान से करें : कलेक्टर, सहकारी समिति के खाद-बीज भंडारण गोदाम का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने पामगढ़ के सहकारी समिति के खाद-बीज गोदाम का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पर्ची काटने और खाद-बीज वितरण अलग-अलग स्थानों से करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने व्यवस्था सुधार कर पर्ची काटने व और खाद बीज वितरण का कार्य एक स्थान से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि खाद-बीज का स्टाक पर्याप्त में उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान को उनकी मांग के अनुरूप खाद-बीज मिलना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि खाद-बीज लेने वाले किसानों के मोबाइल नंबर भी पंजी में अनिवार्य रूप से संधारित करें। ताकि वरिष्ठ अधिकारी वस्तुस्थिति जानने के लिए सीधे किसानों से फोन पर संपर्क कर सकें।
कलेक्टर ने पामगढ़ जनपद कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय भवन के अंदर की साफ-सफाई व मरम्मत आदि कार्य करवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम पामगढ़ करूण डहरिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी अश्वनी पाण्डेय, जिला विपणन अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, उपस्थित थे।



error: Content is protected !!