9 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ( भा 0 पु 0 से 0 ) , अति 0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ( रा 0 पु 0 से 0 ) एवं एसडीओपी जांजगीर श्रीमति दिनेश्वरी नंद द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ, सटटा पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश पर दिनांक 06.08.2021 को सउनि रामदुलार साहू व हमराह आरक्षक के पेट्रोलिंग पर ग्राम महंत की ओर रवाना हुये थे कि ग्राम महंत में जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम महंत का विजय करण प्रधान सूर्यवंशी अखरा तालाब के पार में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ मुखबीर बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी विजय करण प्रधान पिता स्वर्गीय दिलहरण सूर्यवंशी उम्र 25 साल साकिन महंत थाना नवागढ़ को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जेरीकेन में भरा 9 लीटर कच्ची महुआ शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
आरोपी विजय करण प्रधान पिता स्वर्गीय दिल हरण सूर्यवंशी उम्र 31 वर्ष ग्राम महंत थाना नवागढ़ का उक्त कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाए जाने से 06.08.2021 के 18/ 25 बजे गिरफतार कर आज दिनांक 07.08.2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू आरक्षक अर्जुन यादव , मोहन साहू का योगदान रहा है ।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!