चोरी के एक क्विंटल फेंसिंग तार के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. 11.08.2021 को जरिए मुखबिर से सूचना मिली की सेमरा वार्ड क्रमांक 14 थाना नवागढ़ का दिलहरण लहरे, अपने घर के सामने चोरी का एक क्विंटल पुराना लोहे का कांटा तार कबाड़ी सामान के साथ रखा है.
प्राप्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर(भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा(रा.पु.से) अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती दिनेश्वरी नंद(रा.पु.से) को अवगत करा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल एक टीम बनाकर एवं गवाहों के सेमरा वार्ड क्रमांक 14 आरोपी दिलहरण लहरे के घर दबिश देकर उसके घर के सामने रखे 1 क्विंटल पुराना लोहे का कांटा तार जुमला कीमती 1500 रखा मिला जिसे माल रखने के संबंध में धारा 91 जा फौ का नोटिस देकर वैध कागजात पेश करने हिदायत दिया गया, जो लिखित में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जिस पर आरोपी से उपरोक्त पुराना लोहे का कांटा तार गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी दिल हरण लहरे पिता मनीराम लहरे उम्र 29 वर्ष ग्राम सेमरा थाना नवागढ़ के विरुद्ध धारा 41 (1-4) जा,फौ /379 भा द वि तैयार कर विधिवत 11.08.2021 के 18:00 बजे गिरफ्तार किया गया है तो आज 12.08.21 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक तेजराम जांगड़े, प्रधान आरक्षक सुशील बड़ा, आरक्षक अर्जुन यादव, भुनेश्वर साहू, दिलीप कश्यप, रामदेव साहू का योगदान रहा है.



इसे भी पढ़े -  Champa Big Arrest : पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये की गड़बड़ी, आरोपी विक्रेता को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

error: Content is protected !!