नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. 11.08.21 को प्रार्थिया थाना नवागढ़ रिपोर्ट दर्ज कराई क़ि इसकी बड़ी बहन की नाबालिग लड़की उम्र 14 वर्ष को चार-पांच साल से अपने घर में रखी थी, जो कक्षा तीसरी तक पढ़ी है. इसके माता-पिता पंजाब में कमा खा रहे हैं. 04/08/21 को इसकी लड़की रात्रि 12 से 02 बजे के बीच घर से बिना बताए कहीं चली गई है.
कोई अज्ञात ब्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है कि सूचना पर से अपराध क्रमाक -314 / 21 धारा 363 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबतद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान पता तलाश किया जा रहा था कि 11 / 08 / 21 के शाम को अपहृता नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ थाना उपस्थित आई, जिसे बरामद कर दस्तयाब किया गया तथा अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया. जो अपने कथन में बताई की चांपा निवासी उमेश चौहान, तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कह कर अपने साथ 04.08.21 की दरमियानी रात भगा कर अपने साथ मोटरसाइकिल से अमरकंटक ले गया तथा इसके बाद उमेश चौहान कई बार इसके साथ मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है.
उक्त आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर बलात्कार करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवं 06 पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (रा.पु.से) अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती दिनेश्वरी नंद (रा.पु.से) द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम बनाकर रवाना हुआ तथा आरोपी उमेश चौहान पिता गौतम चौहान उम्र 19 साल साकिन कोरवापारा, चाम्पा, वार्ड क्रमांक -9 थाना चांपा को आज 13/08/21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक मोहन साहू, वीरेंद्र सूर्यवंशी योगदान रहा.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : नन्दौरकला गांव में वेल्डर से 3 लोगों ने मारपीट की, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!