प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के भारतीय दल से किया ये आग्रह, जानिए…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलिंपिक के भारतीय दल से पंद्रह अगस्त दो हजार तेईस तक पचहत्तर विद्यालयों में जाने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने उनसे विद्यार्थियों के साथ एक घंटा बिताने और उन्हें कुपोषण के बारे में जागरूक करने तथा खेलों के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री ने ओलिंपिक से लौटे भारतीय एथलीटों के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो साझा किया। प्रधानमंत्री के साथ संवाद के दौरान महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक में मैच हारने के बाद फोन करके टीम का हौसला बढ़ाने के लिए उनका धन्यवाद किया।



इसे भी पढ़े -  कौन हैं मिस्ट्री मैन मोहिनी मोहन दत्ता? जिनके लिए रतन टाटा ने वसीयत में छोड़े 500 करोड़ रुपए

error: Content is protected !!