जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने बहु को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी ससुर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पीड़िता बहु ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ससुर उससे कहा करता था, उसके बेटे की तरफ़ से बच्चा नहीं हो रहा है तो उसका वंश कैसे आगे बढ़ेगा. पिछले साल 4 मई 2020 को पति रायगढ़ गया था और ससुर महादेव दास वैष्णव घर में था.
इस दिन कपड़ा बदलते वक्त बुरी नियत से ससुर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद 5-6 बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया.
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 506 दर्ज किया और आरोपी ससुर महादेव दास वैष्णव को गिरफ्तार किया.