जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने महिला से घर घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम दिलीप चन्द्रा है, जो खैरा गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, 31 अगस्त की सुबह, जब महिला घर पर अकेली थी और उसके पति तालाब गए थे. इस दौरान दिलीप चन्द्रा, घर पर पहुंचा और महिला को पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद उसे चूमने लगा और अश्लील हरकत करते उसे जमीन पर गिरा दिया. साथ ही, महिला के कपड़े को फाड़ दिया, जब महिला भागने लगी तो युवक ने रॉड से महिला के हाथ को मार दिया और जान से मारने की धमकी दी. चिल्लाने पर उसे छोड़कर भाग गया. भागते वक्त उसे अन्य लोगों ने देखा.
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 452, 354, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी दिलीप चन्द्रा को गिरफ्तार किया गया.