घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर से ₹25 बढ़ा दी गई है और अब 14.2 किलोग्राम का एक सिलेंडर दिल्ली व मुंबई में ₹884.50 का हो गया है. 15 दिनों के भीतर दूसरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम ₹25 बढ़ाया गया है और 1 जनवरी से 1 सितंबर के बीच कीमतों में ₹190 की वृद्धि की गई है.