रायपुर. राजधानी के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से बदसलूकी और गाली गलौज करने वाले आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित कर्मचारी का नाम सुरजीत सिंह सेंगर है।
जानकारी के मुताबिक, घटना पचपेडी नाका स्थित पेट्रोल पंप का है। सिविल लाईन में पदस्थ कांस्टेबल सुरजीत सिंह सेंगर का पेट्रोल पंप के कर्मचारी से गाली गलौज और अभद्र व्यवहार का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
वीडियो के वायरल और आरक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।