जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के सिंघुल गांव में महानदी के घाट में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 8 ट्रैक्टर को जब्त किया गया. खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की और रेत से भरे 8 ट्रैक्टर को पकड़ लिया. सभी पकड़े गए ट्रैक्टर को थाने लाकर खड़ा किया गया है. मामले में खनिज अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है और खनिज विभाग ने प्रकरण बनाकर कार्रवाई की है.