सड़क का निर्माण होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, 10-15 बरसों से इस सड़क की हालत बदतर थी, पहले गड्ढों में तब्दील हो गई थी सड़क

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के सेमरा गांव से रिंगनी गांव तक की सड़क का निर्माण होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले 10-15 बरसों से इस सड़क की हालत बदतर थी और बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से लोगों को दूसरे मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा था, जिससे शिवरीनारायण और खरौद क्षेत्र के लोगों को 20 से 25 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही थी.

अभी पीएमजीएसवाय के तहत चमचमाती सड़क का निर्माण किया गया है, जिसके बाद सेमरा-रिंगनी मार्ग से लोगों को आवागमन करने काफी सहूलियत हो रही है. 10-15 बरसों से बदहाल, गड्ढों वाली सड़क से अब क्षेत्र के लोगों को मुक्ति मिल गई है.
लोगों का कहना है कि सड़क खराब होने से लोगों की इस रास्ते पर आवाजाही बन्द हो गई थी. बारिश में गड्ढों में पानी भरने से लोग गिरते थे तो गर्मी में धूल से परेशान होना पड़ता था. हालांकि, अब इन समस्याओं से राहगीरों को छुटकारा मिल गया है और कम वक्त में लोगों के द्वारा इस मार्ग से आवागमन किया जा रहा है.



error: Content is protected !!