जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने शख्स का अपहरण कर 50 हजार की फिरौती की मांग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बदमाशों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल को भी जब्त किया है.
सक्ती पुलिस के मुताबिक, मसनियाकला गांव के दीनदयाल कंवर ने 11 अक्टूबर को शाम के वक्त थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक मोबाइल नम्बर से उसे फोन आया है और उसने अपना नाम रंजीत राठौर बताया है. फोन पर रंजीत नाम के बदमाश ने दीनदयाल को कहा कि उसका दोस्त गोपाल साहू, उसके कब्जे में है और वह 50 हजार रुपये लेकर सारागांव आ जाए. रुपये नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी.
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 364 ( ए ) और 506 के तहत जुर्म दर्ज किया और टीम बनाकर सारागांव में दबिश दी तो रंजीत राठौर ने अपने घर में गोपाल साहू को बंदकर रखा हुआ था और मारपीट कर रहा था. मामले में 2 आरोपी रंजीत राठौर और रविन्द्र राठौर को गिरफ्तार किया है और प्रकरण में धारा 342, 323, 34 भी जोड़ी गई है.