पंजाबी गायक परमीश वर्मा ने कनाडा की नेता गीत ग्रेवाल से की सगाई, तोहफे में दी बेंटले कार

पंजाबी गायक परमीश वर्मा ने कनाडा की नेता गीत ग्रेवाल से शनिवार को सगाई कर ली। दोनों ने सगाई, मेहंदी और अन्य रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं। परमीश सगाई के एक वीडियो में गीत को बेंटले कार गिफ्ट करते दिख रहे हैं और इसके साथ उन्होंने लिखा, “मुझे आपके लिए बेहतर (इंसान) बनने को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।”



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!