नोटबंदी से अनजान दृष्टिबाधित भिखारी ने की ₹65,000 के पुराने नोट बदलने की मांग

तमिलनाडु में 2016 की नोटबंदी से अनजान एक 65-वर्षीय दृष्टिबाधित शख्स ने कृष्णागिरी ज़िलाधिकारी कार्यालय में अर्ज़ी देकर ₹65,000 के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने की मांग की है। चिन्नाकन्नू नामक इस शख्स को हाल ही में नोटबंदी की जानकारी मिली थी। बकौल चिन्नाकन्नू, यह उनके जीवनभर की बचत है जिसे उन्होंने भीख मांगकर इकट्ठा किया था।
 
चिन्नाकन्नू ने कहा कि उसके पास नकद नहीं बचे हैं



इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

error: Content is protected !!