जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में पुलिस ने पटाखे के अवैध भंडारण के खिलाफ फिर कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा है और 4 लाख 75 हजार का पटाखा जब्त किया गया था. 2 दिन पहले भी चाम्पा में 1 लाख के पटाखे के साथ पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा था. पुलिस की लगातार कार्रवाई से पटाखे का अवैध भंडारण करने वालों में हड़कम्प है.
पुलिस के मुताबिक, चाम्पा के मस्जिद मोहल्ला वार्ड 4 में अली अकबर के कब्जे से 195 किलो और राजापारा के कृष्णा विरानी से 420 किलो पटाखा जब्त किया गया है. इन दोनों ने मकान और गोदाम में अवैध तरीके से रिहायशी इलाके में पटाखे का भंडारण करके रखा था. पुलिस ने दोनों से 4 लाख 75 हजार का पटाखा जब्त किया है और दोनों आरोपी अली अकबर और कृष्णा विरानी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 ( ख ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
आपको बता दें, 2 दिन पहले चाम्पा के भोजपुर में ईश्वर जासवानी और कसाई मोहल्ला में आरिफ मेमन से 1 लाख का पटाखा जब्त किया था. दोनों के खिलाफ भी खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी.