जांजगीर-चाम्पा. नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी युवक ने घर वालों बताने पर नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी दी थी.
पुलिस के मुताबिक, युवक शुभम बंजारे, नाबालिग लड़की को 11 अक्टूबर को बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामले की रिपोर्ट थाने में की गई थी, जिसके बाद अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी. प्रकरण में आरोपी शुभम बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.