उज्जवला परियोजना संचालन हेतु संगठनों से 8 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा, 2 नवंबर, 2021/ महिला एवं बाल विकास संचालनालय रायपुर के दिशा निर्देश अनुसार उज्जवला परियोजना के संचालन हेतु पात्र संगठनों से 8 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैंं।
उज्जवला परियोजना संचालन हेतु स्वीकृत संस्था को 3 वर्ष की अवधि के लिए दी जाएगी। निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर संगठन के प्रदर्शन और आवश्यकता /औचित्य के आधार पर निरंतरता का निर्णय लिया जाएगा। उज्जवला परियोजना के दिशा निर्देश एवं मापदंडों के अनुरूप जिले मे पात्र संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय जांजगीर से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट अथवा सीधे महिला एवं बाल विकास कार्यालय जांजगीर में जमा किया जा सकता है।



error: Content is protected !!