जांजगीर-चाम्पा. सक्ती में रास्ता रोककर अपहरण और मारपीट कर लूटपाट की घटना के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, शेखर पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाइक से अपने दोस्त के साथ जांजगीर से सक्ती लौट रहा था, तभी पोरथा गांव के पुलिया के पास समीर बघेल, असलम और बल्ले पहुंचा और शांति लाल धनवार को बाइक में जबरन बिठाकर सोसायटी चौक सक्ती ले गए और मारपीट करते हुए 24 हजार 5 सौ, मोबाइल को लूट कर फरार हो गए.
मामले की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर आरोपी समीर बघेल और असलम को गिरफ्तार किया और लूट की रकम 5 हजार 5 सौ, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया. मामले का एक अन्य आरोपी बल्ले फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.