जांजगीर-चांपा. मालखरौदा थाना क्षेत्र के अड़भार चौकी क्षेत्र के पुलिकर्मियों को जुआ पकड़ने जाना महंगा पड़ गया. क्षेत्र के लिमगांव में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे लोगों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया. इस मामले में अड़भार चौकी में 3 लोगों के खिलाफ नामजद सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि लिमगांव में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही चौकी के मुंशी पुष्पेन्द्र कंवर, आरक्षक अशोक साहू और आरक्षक हरिराम जांगड़े मौके के लिए निकल गए. लिमगांव जुआ फड़ पर पहुंचते ही जुआरियों को मुखबिर ने सूचित कर दिया, जिसके बाद ज्यादातर जुआरी भाग निकले, फिर भी पुलिसकर्मियों ने काफी मश्क्कत से 4 जुआरियों को पकड़ा, जिनमें से एक जुआरी, पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला और गांव के अंदर गया, वहां जाकर उसने काफी लोगों को इकट्ठा कर लिया किया.
मौके पर पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे और पत्थरों से लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिससे आरक्षक हरिराम जांगड़े और आरक्षक अशोक साहू घायल हो गए, वहीं मुंशी पुष्पेन्द्र कंवर बड़ी मुश्किल से जान बचाकर निकले और चौकी में घटना की सूचना दी. इस बीच पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को भी जुआरियों और ग्रामीणों ने मिलकर तोड़ डाला.
फिलहाल, हमले में घायल आरक्षक हरिराम जांगड़े और अशोक साहू की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
घटना के बाद अड़भार चौकी में हमला करने वाले 3 जुआरियों पर नामजद और 15 से 50 अन्य के खिलाफ के खिलाफ अलग-अलग धाराओं मेें मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.