जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के ढोरला गांव में अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे में बैठे 50 साल के अधेड़ की मौत हो गई है, वहीं बाइक चला रहे युवक को चोट लगी है. घायल युवक को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है.
तागा गांव के नन्दलाल भैना और शेखर यादव, किसी काम से ढोरला गांव गए थे. यहां एक अज्ञात ट्रैक्टर की ट्राली की टक्कर से बाइक सवार नन्दलाल और शेखर गिर गए. हादसे में नन्दलाल की मौत हो गई. मृतक के परिजन के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया है, ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों जमीन पर गिर गए थे, जिससे दोनों को गम्भीर चोट आई थी, फिर नन्दलाल की मौत हो गई.