मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, ‘किसानों को इस वक्त तक 2800 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा धान का दाम’, गोवर्धन पूजा के अवसर पर कही ये बड़ी बात

रायपुर: सत्ता में आते ही किसानों का कर्जमाफी करने वाली भूपेश सरकार ने किसानों के लिए एक बार फिर बड़ी बात कही है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि चुनाव आते-आते धान का दाम 2800 रुपए मिलेगा। अभी किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक मिल रहा है, अगले साल इससे ज्यादा दाम मिलेगा.
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र दाम कम कर वाहवाही लूट रही है। केंद्र एक्साइज ड्यूटी 9 रुपए तक लाए, एक चुनाव हारने से 5 रुपए कम हुआ है। 5 चुनाव हारने के बाद दाम और कम होगा। महंगाई पर जनता ने केंद्र को सबक सिखाया है।



error: Content is protected !!