वह 23 साल के हैं, सोचिए कि और कितने विकेट लेंगे : राशिद के 400 टी20 विकेट पर क्लोई

अफगानिस्तानी लेग-स्पिनर राशिद खान के 400 टी20 विकेट पूरे होने पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पत्रकार क्लोई-अमैंडा बेली ने ट्वीट किया, “(राशिद) केवल 23 साल के हैं! कल्पना कीजिए कि वह और कितने विकेट लेने वाले हैं।” टी20 विश्व कप में रविवार को न्यूज़ीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल को आउट कर राशिद टी20 में 400 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बन गए।



error: Content is protected !!