छग के नए DGP होंगे अशोक जुनेजा, राज्य सरकार ने उन्हें अब DGP की जिम्मेदारी

रायपुर. IPS अशोक जुनेजा अब छत्तीसगढ़ पुलिस के नए मुखिया होगें। राज्य सरकार ने उन्हें अब DGP की जिम्मेदारी दी है। छत्तीसगढ़ CMO ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि अशोक जुनेजा 1989 बैच के IPS अधिकारी है।
राज्य शासन द्वारा अशोक जुनेजा, भापुसे (1989) को पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है.
श्री जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल ऑपेरशन/एस.आई.बी. एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल तथा एस.टी.एफ अतिरिक्त प्रभार के साथ ही पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी देखेंगे.



error: Content is protected !!