जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के गोधना गांव में फ्री फायर गेम खेलते समय मोबाइल फट गया और 9 साल का बालक झुलस गया. उसके सीने में चोट आई है और उसे इलाज के लिए नवागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, गोधना गांव के मोहन लाल कुर्रे के 9 साल का बेटा शिवशंकर, मोबाइल से फ्री फायर गेम खेल रहा था. इस दौरान अचानक मोबाइल फट गया और बालक झुलस गया. शुरू में परिजन को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर घर में धमाका कैसे हुआ. कुछ देर बाद उनकी नजर मोबाइल पर पड़ी, जो पास ही जले हालत में दिखा. बाद में बच्चे ने बताया कि वह फ्री फायर गेम खेल रहा था और इसी बीच मोबाइल फट गया.