छग पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर पर जातिगत गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, थाने में हुई शिकायत, चंद्राकर ने आरोप को बेबुनियाद बताया

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार में छग पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर पर जातिगत गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगा है. ट्रक के ड्राइवर ने चंद्राकर पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है और इसकी शिकायत बाराद्वार थाने में की है. मामले में चंद्राकर ने आरोप को बेबुनियाद बताया है, वहीं टीआई लखेश केंवट ने कहा है कि जातिगत गाली-गाली गलौज करने की शिकायत मिली है और जांच की जा रही है.

दरअसल, रविवार को देर रात छग पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर लौट रहे थे तो उन्हें ओवरलोड गाड़ियां दिखी, जिसे रुकवाया. चंद्राकर का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया था. उनका कहना है कि सभी ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि सभी गाड़ियों का डिटेल उनके पास है. चंद्राकर ने कहा कि उन पर जान का खतरा था. इस तरह घण्टों गाड़ियां सड़क पर खड़ी रही और जाम लगा रहा.

इधर, ट्रक के एक ड्राइवर अजय टण्डन ने चौलेश्वर चंद्राकर के खिलाफ जातिगत गाली-गलौज देने, मारपीट करने और पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए बाराद्वार थाने में शिकायत की है.



error: Content is protected !!